सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 30 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में दो युवक करंट की चपेट में आने से घायल हो गए। इसके बाद दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बरमकेला के ग्राम कलगाटार दमघटीन मंदिर के पास जंगली सूअर का शिकार करने के लिए शिकारियों ने 33 केवी इलेक्ट्रॉनिक वायर बिछाया था। वहीं वन विभाग मामले की जांच कर रही है। वहीं पिछले ही दिनों पेंड्रा- मरवाही वनमण्डल में एक बार फिर बाघिन 200 की वापसी हुई है। मरवाही से चिरमिरी जाने के बाद 10 दिन पहले वन विभाग द्वारा चिरमिरी से रेस्क्यू कर इसे अचानकमार के जंगल छोड़ा गया था। बाघिन इसके बाद फिर पेंड्रा क्षेत्र आई और यहां से कोरबा जिले के पसान क्षेत्र चली गई थी। अब वापस कटघोरा के जंगल से मरवाही वनमण्डल के कोडग़ार, बम्हनी, पंडरीपानी, घाटबहरा के जंगल पहुंच गई है।


