सारंगढ़-बिलाईगढ़

शाह ने डॉ. अंबेडकर का अपमान कर मनुवादी मानसिकता उजागर कर दी- मालाकार
24-Dec-2024 3:29 PM
शाह ने डॉ. अंबेडकर का अपमान कर मनुवादी मानसिकता उजागर कर दी- मालाकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 24 दिसंबर।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार ने प्रेसवार्ता में बताया कि 18वीं लोकसभा के शीतकालीन सत्र सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा संविधान और संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान के लिए देश के संसदीय इतिहास में दर्ज हो गया है।

बीजेपी हमेशा से लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के प्रति तिरस्कार दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती। इस बार तो हद ही पार कर दी। संविधान के पचहत्तर वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के दलों ने संसद में सरकार से संविधान पर चर्चा की मांग रखी। अडानी, मणिपुर, संभल जैसे मामलों पर सदन में बहस की मांग लगातार ठुकराए जाने के बाद प्रतिपक्ष की संविधान पर चर्चा की मांग मान ली गई।

इस मौके पर कांग्रेस समेत सभी दलों ने सरकार को लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों की प्रतिबद्धता याद दिलाई. समता, समानता और न्याय के डॉ. अंबेडकर के आदर्शों पर चलने की सलाह बीजेपी को कतई रास नहीं आई. सत्तापक्ष ने लगातार विपक्ष को बोलने से रोकने की कोशिश की। यही नहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ. अंबेडकर का अपमान कर संघ और बीजेपी की मनुवादी मानसिकता उजागर कर दी। 

कांग्रेस डॉ. अंबेडकर के अपमान को लेकर अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर अटल है, जब तक अमित शाह इस्तीफा नहीं देंगे, हम विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। उक्त वार्ता में प्रमोद मिश्रा, दिलीप शर्मा, राजकमल अग्रवाल, लाला केशरवानी, धीरज बहिदार, मुकेश साहू, किशोर शर्मा, कार्तिक चौहान आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट