सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 22 दिसंबर। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के अशोका पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ। वार्षिकोत्सव बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में मंच पर इंद्र धनुष के रंगों की छठा बिखेर दी।
मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार के द्वारा पारंपरिक रूप से दीप प्रज्वलन किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और मंचस्थ अतिथियों के स्वागत के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। समस्त अतिथियों का पुष्पगुच्छ और बैंज लगाकर स्वागत किया गया। साथ ही साथ मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को विशेष रूप से संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी राजेश अग्रवाल, संजय भूषण पांडे, अजेश अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, मधु केजरीवाल, अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। राजकीय गीत अरपा पैरी के धार का मंच पर गायन और नृत्य के साथ कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया।


