सारंगढ़-बिलाईगढ़

भडक़ाऊ भाषण, भाजपा का महिला कांग्रेस विधायक-नपाध्यक्ष पति पर कार्रवाई, ज्ञापन
20-Dec-2024 2:47 PM
भडक़ाऊ भाषण, भाजपा का महिला कांग्रेस विधायक-नपाध्यक्ष  पति पर कार्रवाई, ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 20 दिसंबर। उत्तरी जांगड़े (विधायक सारंगढ़) एवं अजय बंजारे (नपा अध्यक्ष प्रतिनिधी सारंगढ़) के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने बाबत् मांग लेकर भाजपा नेताओं ने एसपी कार्यालय में ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि12 दिसंबर 24 को रानी लक्ष्मीबाई व्यवसायिक परिसर सारंगढ़ में कांगेसीयों ने एकदिवसीय प्रदर्शन का आयोजन किया था।

उक्त सभा में सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने अपने उद्बोधन के दौरान सभा में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उकसाते हुये कहा था कि यहां से हम सब को कलेक्टर कार्यालय जाना है और कलेक्टर कार्यालय के बाहर से नहीं आना है बल्कि अंदर जाकर तोडफ़ोड़ करना है, और बलौदबाजार की घटना को आप सब जानते ही हो, बलौदबाजार जैसी स्थिति निर्मित करनी है। ज्ञापन में कहा कि उत्तरी गनपत जांगडे के उक्त भडक़ाऊ भाषण से जिले की शांति भंग हो सकती थी और अप्रिय घटना घट सकती थी।


अन्य पोस्ट