सारंगढ़-बिलाईगढ़

कांग्रेसियों ने अमित शाह का पुतला फूंका
19-Dec-2024 2:45 PM
कांग्रेसियों ने अमित शाह का पुतला फूंका

सारंगढ़, 19 दिसंबर। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के आदेश पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन का आदेश दिया गया था। इसी कड़ी में भारत माता चौक में केन्द्रीय मंत्री अमित शाह का पुतला दहन एक बजे दोपहर की गई। पुतला दहन के दरमियान कांग्रेसी नेताओं से अधिक पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। जिन्होंने अमित शाह के पुतले को बचाने की भरसक कोशिश की। पुलिस विभाग द्वारा यहां तक की कंबल को पानी में डुबोकर जलते हुए पुतला में डाला गया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच हल्का झुमाझटकी भी हुआ। पुलिस विभाग की ओर से पूरे कार्यक्रम का संचालन एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू के द्वारा किया जा रहा था।
इस दौरान सारंगढ़ , कोसीर और कनकवीरा के पुलिस उपस्थित रहे। 
 


अन्य पोस्ट