सारंगढ़-बिलाईगढ़

सोशल मीडिया में अश्लील फोटो- वीडियो फैलाया, गिरफ्तार
05-Dec-2024 4:32 PM
सोशल मीडिया में अश्लील फोटो- वीडियो फैलाया, गिरफ्तार

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 5 दिसंबर। सोशल मीडिया में अश्लील फोटो- वीडियो फैलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।  थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस स्टाफ के द्वारा धारा- 469,509(ख) भादवि 67(ए),67(बी) आईटी एक्ट की कार्रवाई में सफलता प्राप्त हुई। प्रकरण के प्रार्थी द्वारा थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसके पत्नी और बच्चे की फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो, वीडियो को फेसबुक व व्हाट्सएप पर वायरल कर रहा है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान अज्ञात मोबाईल नंबर व फेसबुक धारक का साइबर सेल सारंगढ़ से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर आरोपी संजय कुमार साहू मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया, जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। 


अन्य पोस्ट