सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 5 दिसंबर। जिला कलेक्टर धर्मेश साहू के आदेश पर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ 4 दिसंबर 2024 की स्थिति में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के 65 प्राथमिक कृषि साख समितियों के 86 उपार्जन केंद्रों में 4 दिसंबर को 7 896 किसानों से 35271. 60 मैट्रिक क्विंटल धान खरीदी किया गया।
लक्ष्य के विरुद्ध 14135 .08 मोटा धान , 6.04 पतला धान , 21130.48 सरना धान मैट्रिक क्विंटल धान की खरीदी की गई है। जिला खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह ने बताया कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में 89548 पंजीकृत किसान हैं, जिसके 7896 धान विक्रय करने वाले किसानों के रकबा 6797. 38 हेक्टेयर में उपजे हुए धान का विक्रय बुधवार को किया है। अभी तक 8. 81 फीसदी कृषकों ने धान विक्रय किया है। जिला खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह ने बताया कि सभी धान उपार्जन केंद्रों के लिए धान खरीदी करने के लिए 12 लाख खाली बारदाना उपलब्ध है। किसी भी किसान को बारदाना के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।


