सारंगढ़-बिलाईगढ़

सारंगढ़ के नए बीआरसी नियुक्त गए व्यास साहू
04-Dec-2024 2:21 PM
सारंगढ़ के नए बीआरसी नियुक्त गए व्यास साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 4 दिसंबर। छग शासन में कैबिनेट मंत्री एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा के अनुमोदन के पालनार्थ कार्यालय कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा जारी नवीन पदस्थापना आदेश में शिक्षा विभाग में किए गए फेर बदल में विकास खंड स्त्रोत समन्वयक बीआरसी के पद पर वेदव्यास साहू को नियुक्त किया गया है। अब तक के सबसे युवा बीआरसी व शतरंज के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे व्यास साहू ग्राम लेंध्रा के निवासी हैं एवं निवर्तमान में बरदूला विद्यालय में बहुत लोकप्रिय गणित शिक्षक के रूप में पदस्थ थे। बचपन से टॉपर रहे व्यास साहू गणित और फिजिक्स विषय के बड़े विद्वान एवं ओजस्वी वक्ता माने जाते हैं।

संभवत: क्षेत्र के पहले शिक्षक जिन्होंने दो विषय गणित और फिजिक्स में एमएससी किया है। उनका अधिकांश अध्ययन रायपुर और जबलपुर में हुआ है।


अन्य पोस्ट