सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 17 नवंबर। छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज की महिला प्रकोष्ठ के कार्यकारिणी विस्तार एवं बिलासपुर धीवर समाज की महिलाओं का प्रथम मिलन समारोह शुक्रवार को आसमां कॉलोनी सकरी बिलासपुर में किया गया।
महिला प्रकोष्ठ की कोषाध्यक्ष माधुरी धीवर द्वारा स्वागत भाषण में आए हुए महिलाओं को अभिनन्दन स्वागत करते हुए समाज के विकास में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी की महती आवश्यकता को बताते हुए आगे आने के लिए आह्वान किया।
आर पी धीरेन्द्र संयोजक ने शिक्षा को समाज की मजबूती का आधार बताते हुए माताओं एवं बहनों को ज्यादा से ज्यादा बच्चो की पढ़ाई लिखाई में ध्यान देने की बात कही। शिक्षा से सोच में परिवर्तन और आर्थिक विकास की परिकल्पना संभव की बात कही।
सुनीता धीवर सेमरताल द्वारा महिलाओं को स्व सहायता समूह बनाकर अल्प बचत के माध्यम एवं बैंक से लोन प्राप्त कर लघु उद्योग ,कुटीर उद्योग चलाते हुए आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। विशेष धीवर द्वारा सिलाई मशीन,ब्यूटीपार्लर एवं अन्य ट्रेनिंग प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने की मंत्र दी। नर्मदा धीवर अकलतरी ने साफ सफाई से लेकर स्वास्थ्य की प्रति सजगता के महत्व पर प्रकाश डाला। सरिता धीवर ने समाज में फैले नशा की आदत के कारण परिवारों की तबाही को बताते हुए नशामुक्ति से खुशहाली के रास्ते गिनाएं।
ऊषा धीवर ने समाज एवं संगठन की मजबूती के लिए कार्यकारिणी की विस्तार में नई जिम्मेदारी देते हुए सुनीता सूरज धीवर सेमरताल को संभाग अध्यक्ष, साधना धीवर, बिरकोना को संभाग महासचिव, सरिता धीवर को बिलासपुर जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया।
अंत में नवीन धीवर संस्थापक ने स्वजातीय बंधुओं एवं महिलाओं को विश्व मात्स्यिकी दिवस 21 नवंबर को बाजपेई मैदान बिलासपुर में विशाल मछुआ सम्मेलन की साक्षी बनने के लिए निमंत्रण देते हुए आभार धन्यवाद ज्ञापित किया।


