सारंगढ़-बिलाईगढ़

महाविद्यालय में जनजाति गौरव महोत्सव मना
15-Nov-2024 2:21 PM
महाविद्यालय में जनजाति गौरव महोत्सव मना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 15 नवंबर। जनजाति गौरव महोत्सव के अंतर्गत जन जातीय समाज के गौरवशाली एवं ऐतिहासिक, सामाजिक, आध्यात्मिक योगदान को प्रस्तुत किया गया। यह कार्यक्रम डॉ. शक्राजीत नायक शा. महा. बरमकेला, जिला सारंगढ़ तथा कृष्णा पब्लिक कॉलेज, बंधापाली, जिला सारंगढ़ में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर प्रमुख जननायकों जैसे बिरसा मुंडा, शहीद वीर नारायण सिंह, और दुर्गावती के महान योगदानों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। उपस्थित वक्ताओं ने इन विभूतियों के बलिदानों और उनके संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए समाज को उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में हिंदू जागरणमंच के कौशल बेहार, किशन गुप्ता, शत्रुघ्न जायसवाल मनबोध साहू, प्रतीक तिवारी, करण पटेल उपस्थित रहे। उन्होंने अपने वक्तव्यों में जनजातीय समाज के उन्नयन और संस्कृति की रक्षा के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की तथा समाज के उत्थान हेतु महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। कार्यक्रम ने सभी उपस्थितों को जनजातीय संस्कृति और उसके महत्व से अवगत कराते हुए समाज की एकजुटता और प्रगति के लिए प्रेरित किया।


अन्य पोस्ट