सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-भटगांव, 14 नवंबर। शा हाई स्कूल मैदान जमगहन में संकुल स्तरीय खेलकूद का आयोजन किया गया, जिसमें संकुल के सभी प्राथमिक मीडिल, हाईस्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। संकुल प्राचार्य. एस डी मानिकपुरी, मिडिल स्कूल बंडारी प्रधान पाठक कामता प्रसाद साहू ने बताया की सभी स्कूलों को मिलाकर लगभग 10 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल में भाग लिया, जिसमें लंबी दौड़ लंबी कूद कबड्डी रस्सा कसी, खो-खो आदि खेलों में बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। आयोजन को देखने के लिए बच्चों के साथ-साथ पालक तथा ग्रामवासी भी काफी संख्या में उपस्थित थे।
खेलकूद के कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रापं जमगहन के सरपंच मोहन सिंह द्वारा फीता काटकर माँ सरस्वती के चित्र पर पूजा-अर्चना करके किया गया। अतिथियों के स्वागत के बाद खेल प्रारंभ हुआ।
बच्चों ने प्रदर्शन में 50 मीटर दौड़ प्राइमरी बालक लक्की भारती बरभाठा प्रथम, हिमाँशु कुर्रे जमगहन द्वितीय,100 मीटर दौड़ बालक प्रथम चंद्रहास ठरकपुर, द्वितीय प्रवीण कुर्रे बरभाठा, खो खो बालक प्रथम मधुबन कला, द्वितीय जमगहन प्राथमिक शाला, कबड्डी में प्रथम बरभाठा, द्वितीय जमगहन, मिडिल स्कूल स्तर पर 100 मीटर लम्बी दौड़ प्रथम भूमिका बंदारी द्वितीय तन्नू महंत ठरकपुर 200 मीटर दौड़ प्रथम मंजू ठरकपुर द्वितीय भूमिका बन्दारी से रही।
लम्बी कूद प्रथम भूमिका बंडारी, द्वितीय तन्नू ठरकपुर, रस्सकसी में प्रथम ठरकपुर द्वितीय जमगहन खो-खो प्रथम ठरकपुर द्वितीय जमगहन कबड्डी प्रथम ठरकपुर द्वितीय जमगहन। इस प्रकार मिडिल बालक बालिका, हाईस्कूल बालक बालिका प्राइमरी बालक बालिका के विभिन्न खेलो में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया,प्रथम और द्वितीय आये बच्चो को शील्ड और मेडल से पुरस्कृत किया गया।


