सारंगढ़-बिलाईगढ़

उपजेल में स्वास्थ्य शिविर
11-Nov-2024 3:41 PM
उपजेल में स्वास्थ्य शिविर

सारंगढ़, 11 नवंबर। छग राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर से प्राप्त निर्देश प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्रा. रायगढ़ जितेंद्र जैन, सचिव अंकिता मुदलियार के नेतृत्व में मुख्य नायक मजिस्ट्रेट पारूल श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में विधिक सेवा दिवस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया गया, जिसमें 70 विचाराधीन बंदियो ने शिविर का लाभ उठाया। कार्यक्रम में डॉ. एनके. रात्रे चिकित्सा अधिकारी, राज कुमारी खाण्डे आरएमए. रामरक्षित पटेल फार्मासिस्ट , एस दुबे आरएचओ एवं स्टाफ गण तथा उप जेल अधीक्षक श्यामलाल जांगड़े, जयप्रकाश पटेल, तालुका विधिक सेवा समिति से पैरालिगल वॉलिंटियर नारद प्रसाद श्रीवास प्रबंध कार्या. थाना कोसीर एवं जेल स्टाप गण शिविर में उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट