सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 27 अक्टूबर। श्री साई मंदिर सेवा समिति द्वारा अनूठी पहल करते हुए सांई सेवा सम्मान से सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है। समिति द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले राज्य, जिला स्तर पर पुरस्कार प्राप्त करके नगर का नाम रोशन करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया।
शाप्रा शाला ग्वाली में पदस्थ प्रधान पाठक अरुण देवांगन तथा शाप्रा शाला घाना में पदस्थ राजेश कुमार देवांगन को साई सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। दोनों ही शिक्षकों ने अपने कार्यक्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य किया है, जिसके परिणाम स्वरूप ब्लॉक स्तरीय बेस्ट टीचर, रुम टू रीड बेस्ट टीचर राज्य स्तरीय नवाचार शिक्षक शून्य निवेश मांडल जिला स्तरीय समर कैम्प में पुरस्कृत किया गया है। राजेश कुमार देवांगन को भी उनके योगदान के लिए सारंगढ़ जिले मे पुरस्कृत किया गया है ।
श्री साई मंदिर सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि नगर में या आसपास क्षेत्र में कला, साहित्य, कविता, नाटक, मूर्तिकला,पेंटिंग, शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्षा, खेल कूद, प्रत्योगी परीक्षा मे चयन समाज सेवा आदि क्षेत्र में जिन लोगों ने समाज को नई ऊर्जा,नया प्रेरणा देने का कार्य करते हुए नाम रोशन करते हैं, उनको सम्मानित करेंगे। सम्मान में शाल श्री फल , स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है ।
समिति के वरिष्ठ सदस्य पंकज दुबे ने बताया कि साई सेवा सम्मान देने का उद्देश्य उस व्यक्ति का उत्साह बढ़ाना, प्रोत्साहित करना और उनसे समाज के लोगो को युवाओ को प्रेरणा मिले ताकि वे भी सकारात्मकता के साथ ऐसा कार्य करे जिससे उनका और नगर का नाम रोशन हो ।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष रुपनारायण सिंह राजपूत, वरिष्ठ शिक्षक जिलाध्यक्ष कामता प्रसाद साहू प्रधान पाठक , राकेश देवांगन प्रतिष्ठित व्यवसायी ,राम मनोहर गुप्ता, मनोरमा ट्रैक्टर्स, राजेश केशरवानी प्रतिष्ठित व्यापारी,अनुप केशरवानी, सोनी कृष्ण कुमार वैष्णव उपस्थित रहे।


