सारंगढ़-बिलाईगढ़

मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
21-Oct-2024 7:15 PM
मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 21 अक्टूबर। प्रदेश दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प विक्रेता जनकल्याण संघ परिवार ने मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

प्रदेश दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प विक्रेता जनकल्याण संघ परिवार के आव्हान पर समस्याओं को लेकर प्रमुख मांगे रखी। अपनी मांग पत्र एसडीएम को प्रस्तुत कर उम्मीद की है कि हमारी मांगों को प्रमुखता से पूरी की जाएगी।

प्रमुख मांगें- वर्षों पुरानी दस्तावेज लेखन के लिये प्रभारित शुल्क में पर्याप्त अभिवृद्धि किया जाये। पूरे प्रदेश के समस्त रजिस्ट्री ऑफिस में दस्तावेज लेखन व नियम में एकरूपता लायी जाए।  प्रदेश पंजीयन कार्यालय में कार्यरत दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प वेन्डरों के लिये बैठक की उचित व्यवस्था प्रदान की जाये। रजिस्ट्री कार्य हेतु दस्तावेज लेखन का कार्य केवल लाईसेंसी दस्तावेज लेखकों को प्रदान किया जाना प्रावधानित हो।

ई-स्टाम्प का कार्य का एकाधिकार लाईसेंस धारी स्टाम्प विक्रेता को ही प्रदान किया जाय। ई-स्टाम्प पर कमीशन, गेनुवल स्टाम्प की भांति 2 प्रतिशत दिये जाने का आदेश हो। ई-स्टाम्प रिफंड राशि के नियम में सरलीकरण किया जाये। यह मांग दस्तावेज लेखक एवं स्टांप विक्रेता जन कल्याण संघ परिवार द्वारा की गई है।


अन्य पोस्ट