सारंगढ़-बिलाईगढ़
महुआ शराब संग आरोपी गिरफ्तार
21-Oct-2024 3:51 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 21 अक्टूबर। 115 लीटर महुआ शराब एवं 5 डिब्बा में महुआ पास सहित शराब बनाने की बर्तन जुमला रकम 16250 जब्त कर कोसीर पुलिस ने आरोपी सहस भारती को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
थाना कोसीर पुलिस को 20 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम दहिदा का सहस भारती ने अपने घर कोला बाड़ी में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है कि सूचना पर मौका स्थल पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया। आरोपी के कब्जे से कुल 115 लीटर महुआ शराब एवं 05 डिब्बा में महुआ पास सहित शराब बनाने की 02 बर्तन जुमला रकम 16250 मिला जिसे समक्ष गवाहन वजह सबूत में जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। मामला अजमानतीय प्रकृति का होने से आरोपी को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


