सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 19 अक्टूबर। फ्लाई ऐश की राख एक तरह का जहर है जो हवा, पानी, मिट्टी सबको प्रदूषित करता है। कटंग पाली के नवघट्टा मार्ग माँ बंजारी क्रेशर के बगल की सैकड़ों फीट गहरी खदान जहाँ फ्लाई ऐश पाटने का काम चल रहा है, लेकिन कोई नियम नहीं। इससे साफ जाहिर होता है कि अवैध तरीके से फ्लाई ऐश पाटने का काम चल रहा है। जहाँ किसी प्रकार का कोई सूचना बोर्ड नहीं।
एसडीएम प्रखर चंद्राकर ने कहा कि नियम विरुद्ध कोई भी कार्य नहीं होगा। कटंगपाली में फ्लाईऐश से खदानों को पाटा जा रहा है, इसकी सूचना मिली है जिस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
बताया जाता है कि बड़ी-बड़ी कंपनियों में अपशिष्ट पदार्थ के रूप में फ्लाई ऐश बचता है उसे कंपनी से बाहर उसका निपटारा किया जाना है। कंपनी से निकलने वाली फ्लाई ऐश का निपटारा करने के किये कंपनी लाखों करोड़ों खर्च कर रही है। फ्लाई ऐश कार्य में कंपनी जमीन मालिक, ट्रांसपोटर, बिचौलिया, अधिकारी तक पहुँचता है पैसा, हालांकि गड्ढे पाटना या भरना जरुरी तो है, लेकिन इससे ज्यादा जरूरी है कि उसे पाटने का नियम।


