सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़, 17 अक्टूबर। नपा के सुभाषचन्द्र बोस वार्ड नं. 03 कुशलनगर-पचपेड़ी पहुंच मुख्य मार्ग एवं आबादी क्षेत्र में स्थित पोल्ट्री फार्म को बंद कराने की मांग वार्डवासियों ने कलेक्टर से की है।
हस्ताक्षर सहित सौंपे ज्ञापन में बताया कि नपा सारंगढ़ वार्ड नं. 3 के निवासी हैं। हमारे मोहल्ला के कुशलनगर-पचपेड़ी पहुंच मार्ग पर ही सागर अजय, भरत अजय निवासी कुशलनगर बरेज भांठा के द्वारा पोल्ट्री फार्म का संचालन किया जा रहा है। यह रास्ता आवागमन का मुख्य मार्ग है, जहां प्रतिदिन हजारों व्यक्तियों, स्कूली छात्र - छात्राओं, देशी-विदेशी मदिरा दुकान तक आने-जाने वालों का आना-जाना लगा रहता है । उक्त क्षेत्र में लोगों की आबादी भी बसी हुई है किन्तु पोल्ट्री फार्म रास्ता में ही लगे रहने व पोल्ट्री फार्म का पंखा सडक़ एवं मोहल्ला दिशा की ओर रहने के कारण रास्ता में हमेशा बदबू व दुर्गंध फैली रहती है। बदबू व दुर्गंध के कारण रास्ता से गुजरना मुश्किल हो गया है । इस कारण रास्ते से गुजरने वाले लोगों को विवश होकर अपना मुंह ढंकना पड़ता है, अन्यथा उल्टी हो जाती है।
पोल्ट्री फार्म में पाले गये मुर्गी के बीट व मुर्गी को खिलानेवाले दाने व अपशिष्ट पदार्थ की भी दुर्गंध आते रहती है। जिससे मोहल्ले वासियों में संक्रामक बीमारी फैलने की भी आशंका बनी हुई है। उक्त पोल्ट्री फार्म आबादी क्षेत्र, मुख्य मार्ग में होने से आम लोगों व मोहल्लेवासियों को कई प्रकार के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
आम जन के हित में उक्त पोल्ट्री फार्म को अविलम्ब स्थायी रूप से बंद करने की मांग ज्ञापन में कलेक्टर से की गई है।


