सारंगढ़-बिलाईगढ़

जूनियर रेडक्रॉस का प्रशिक्षण सह पंजीयन
15-Sep-2024 4:59 PM
जूनियर रेडक्रॉस का प्रशिक्षण सह पंजीयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 15 सितंबर।
सेजेस भटगांव में जिला शिक्षा अधिकारी एल पी पटेल के मार्गदर्शन में एकदिवसीय जूनियर रेडक्रॉस का प्रशिक्षण सह पंजीयन का आयोजन किया गया। 
मुख्य अतिथि डॉ. लोकेस अजय चिकित्सा अधिकारी तथा विशिष्ट अतिथि गिरजा शंकर धीवर प्राचार्य सेजेसे भटगांव लिंगराज पटेल जिला संगठन जूनियर रेडक्रॉस रामकुमार साहू, विकासखंड संगठन जूनियर रेडक्रॉस कल्पना भोई, सहायक संगठन धात्री नायक, जिला प्रशिक्षण संगठन लक्ष्मण नामदेव, व्यवस्थापक जूनियर रेडक्रॉस हरेंद्र साहू,रति साहू कमल नारायण देवांगन, हेतराम चेलक कांति जायसवाल की शानदार उपस्थिति के साथ कार्यक्रम सफल रहा। 

प्रशिक्षण में कल्पना भोई और धात्री नायक के द्वारा गीत से शुरुआत हुई। श्री पटेल ने जूनियर रेडक्रॉस के बारे में सारगर्भित परिचय दिया, साथ ही प्रशिक्षार्थियों द्वारा भी प्रश्न किया गया, जिसमें काउंसलर प्रशिक्षण प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कब होना चाहिए, पर विचार किया। लिंग राज  पटेल ने बताया कि दोनों प्रशिक्षण बिलाईगढ़ में संभावित है। डॉ. लोकेश ने प्राथमिक उपचार कैसे करनी चाहिए एवं एक्सीडेंट के बाद क्या क्या सावधानियां करनी चाहिए के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से अवगत कराए और विस्तृत जानकारी के बाद प्राचार्य सेजेस जी एस  धीवर ने आभार प्रदर्शन किया।
 


अन्य पोस्ट