सारंगढ़-बिलाईगढ़

हीराबाई मीनकेतन का राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन
06-Sep-2024 4:39 PM
हीराबाई मीनकेतन का राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 6 सितंबर। जिला मुख्यालय सारंगढ़ जपं के वनांचल ग्रापं बैगीनडीह के ढोकरा बेल मेटल शिल्पी कलाकारों की कला जो कि- पूरे छग ही नहीं वरन पूरे भारत देश के साथ ही विदेश में जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के ढोकरा बेल मेटल शिल्प शिल्पियों की कलाकारी का डंका बजा चुकें हैं। इसके पूर्व भी वनांचल ग्रापं बैगीनडीह के रहवासी को पूर्व में भी सम्मानित किया गया है।

अब एक बार फिर पूरे छग से सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला को गौरवान्वित करते हुए ढोकरा बेल मेटल शिल्प कला के क्षेत्र में वंनाचल ग्रापं बैगीनडीह की हीराबाई मीनकेतन बघेल को ढोकरा बेल मेटल शिल्पकला के क्षेत्र में विकास आयुक्त हस्त शिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार दिल्ली द्वारा पूरे प्रदेश से ढोकरा बेल मेटल शिल्प कला के क्षेत्र में नेशनल अवार्ड के लिए चयनित किया गया है व साथ ही इसके पूर्व भी इनके पति मीनकेतन बघेल भी बेल मेटल शिल्प कला के क्षेत्र में महारत हासिल किए हुए हैं, जो ना सिर्फ छग में ही नहीं वरन पूरे भारत देश के अलावे विदेश में भी सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला का मान बढ़ाते हुए अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं ।

ज्ञात हो कि पूर्व में हीराबाई मीनकेतन बघेल को बेल मेटल शिल्प कला के क्षेत्र में छग शासन द्वारा 2011 - 12 में पुरस्कृत किया जा चुका है, और साथ ही इनके पति मिनकेतन को भी 2006-07 में छग के राज्यपाल व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह द्वारा सम्मानित किया गया था व साथ ही प्रशासनिक खर्चें पर ही 2018- 2022 में विदेश यात्रा कर छग की बेल मेटल शिल्प कला का बखूबी प्रदर्शन किया गया है। पिता व पति है मेरी प्रेरणास्रोत बने। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के वनांचल ग्रापं बैगीनडीह की निवासी हीराबाई मीनकेतन बघेल जिनका चयन विकास आयुक्त हस्त शिल्प मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा पूरे छग प्रदेश से अकेले ढोकरा बेल मेटल शिल्प कला के क्षेत्र में नेशनल अवार्ड के लिए हुआ है।

उक्त कला के क्षेत्र में मुझे मेरे पिता भुलाऊ झरेका जो कि मेरे लिए प्रेरणा है मैं व मेरे को जो आज राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार मिल रहा है उस का श्रेय मेरे पिताजी को जाता है, क्योंकि उन्हीं द्वारा मुझे ढोकरा बेल मेटल शिल्प कला को सिखाया गया साथ ही इस ओर आगे बढऩे के साथ ही कुछ नया करने व आगे बढऩे की प्रेरणा शुरू से ही मुझे मेरे पति मीनकेतन बघेल प्रेरित करते रहे, जिससे मुझे यह गौरव प्राप्त हुआ है।

सारंगढ़ जिला आज हुआ गौरवान्वित भले ही इस नये जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के गठन के बाद भी विकास की मुख्य धारा से दूर है, लेकिन ढोकरा बेल मेटल शिल्प कला के क्षेत्र में पूरे छग प्रदेश से राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड मिलने पर पूरा जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है। विधायक सरपंच, सचिव, प्रशासनिक अमले के साथ ही पत्रकारों व क्षेत्रवासियों ने बधाई दिए।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के सारंगढ़ जपं के वनांचल ग्रापं बैगीनडीह निवासी हीराबाई मीनकेतन बघेल को पूरे छग प्रदेश से एक मात्र ढोकरा बेल मेटल शिल्प कला क्षेत्र में नेशनल अवार्ड राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किए जाने की खबर मिलते ही समस्त जिलेवासियों के साथ ही सारंगढ़ की विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार, भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान, सारंगढ़ जपं पंचायत सीईओ संजू पटेल, पंचायत निरीक्षक रामलाल जायसवाल, ग्रापं बैगीनडीह के वर्तमान सरपंच जितेन्द्र पटेल, पूर्व सरपंच विकास पटेल, सचिव व सचिव संघ के जिलाध्यक्ष बलभद्र पटेल के साथ ग्रामवासी श्याम पटेल, नैनसिंह पटेल, शत्रुघ्न पटेल के अलावे जिला कलेक्टर धर्मेश साहू जिला पंचायत के प्रभारी सीईओ परियोजना निदेशक नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान के साथ क्षेत्र के जिपं सदस्य सीता चिंता पटेल, समाजसेवी संतोष पटेल का योगदान रहा।


अन्य पोस्ट