सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 5 सितंबर। सोमवार को सुबह 11 बजे जपं सभागार में समीक्षा बैठक मुख्य कार्य पालन अधिकारी संजू पटेल के द्वारा ली गई। इस समीक्षा बैठक में सैकड़ों सचिव उपस्थित रहे, साथ ही विभिन्न योजनाओं के शाखा प्रभारी भी संपूर्ण जानकारी के साथ समीक्षा बैठक में उपस्थित थे। मनरेगा शाखा प्रभारी युवराज पटेल के द्वारा आंगनवाड़ी पूर्ण करने की समीक्षा ली, साथ ही साथ मवेशी मुक्त सडक़ की पालन प्रतिवेदन एवं फोटोग्राफ की हार्ड कॉपी जमा करने के संबंध में चर्चा किए।
प्रधान मंत्री आवास योजना प्रभारी कमलेश खुटे के द्वारा ऐसे लाभार्थी जो किस्त प्राप्त होने के बाद भी आवास पूर्ण नहीं कर सकते उनके कारण सहित अनुमोदन साथ ही स्थायी प्रतीक्षा सूची तथा आवास प्लस परिवारों में भूमिहीन परिवारों का चिन्हांकन कर भूमि आवंटन की जानकारी लिए। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण कृष्णा सिंह चौहान सीएससी निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में। मॉडल ग्राम पंचायत बनाए जाने के संबंध में ग्राम जल एवं समिति का आडिट कराने के संबंध में। डी.एम.एफ. शाखा आर.सी. पटेल ने डी एम एफ मद् योजना अंतर्गत स्वीकृत कार्य की निर्धारित प्रपत्र में जानकारी जो व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा गया है उनको जमा कराया गया।
पंचायत शाखा रामलाल जायसवाल ने कर वसूली के संबंध में चर्चा कियें साथ ही साथ तालाब लीज की जानकारी के संबंध में चर्चा किए। जन्म-मृत्यु शाखा सूरज जायसवाल के द्वारा जन्म मृत्यु की मासिक जानकारी एवं 1 अप्रैल 2024 से अब तक मृत पंजीयन की जानकारी सचिवों से ली गई।


