सारंगढ़-बिलाईगढ़

शांति व्यवस्था व रोड दुर्घटना रोकने पुलिसिया कार्रवाई जारी
20-May-2024 3:24 PM
शांति व्यवस्था व रोड दुर्घटना रोकने पुलिसिया कार्रवाई जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 20 मई।
पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक कमलेश प्रसाद चंदेल के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी भावना सिंह के मार्गदर्शन में लगातार थाना क्षेत्र में शाम को पैदल पेट्रोलिंग गश्त एवं रात्रि गश्त व रोड एक्सीडेंट में कमी लाने हेतु मोटर व्हीकल अधिनियम कार्रवाई अधिक से अधिक लगातार की जा रही है। 

उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक जे. एस. ठाकुर, सउनि चकधर सिंह राठौर, सउनि सैनाथ लकड़ा, सउनि सुनीता अजगल्ले एवं समस्त पुलिस स्टॉफ द्वारा संपूर्ण कार्रवाई में प्रमुख भूमिका निभाते हुए शाम 6 बजे से पैदल पेट्रोलिंग करते हुए एवं एमवी एक्ट के तहत वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए निरीक्षक भावना सिंह की टीम नगर में दिख रही है।
 


अन्य पोस्ट