सारंगढ़-बिलाईगढ़

अवैध रेत उत्खनन व भंडारण, हाईवा जब्त
18-May-2024 2:38 PM
अवैध रेत उत्खनन व भंडारण, हाईवा जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़,18 मई।
कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर खनि अधिकारी हीरादास भारद्वाज के मार्गदर्शन में खनिज टीम द्वारा कोसीर क्षेत्र के ग्राम सिंघनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रेत (बालू) का अवैध खनिज भंडारण होना पाया गया। 

मौका स्थल में उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि कृष्णा राजपूत निवासी सिंघनपुर द्वारा भंडारण किया गया है। इस भंडारित खनिज रेत से लगभग 80-100 हाइवा के ट्राली को भरा जा सकता है।  

इस रेत को जब्त कर ग्राम पंचायत सिंघनपुर के सुपुर्दगी में कार्रवाई की गई तथा एक हाइवा क्रमांक सीजी 11 बीजे  7593 जब्त कर थाना प्रभारी सरसींवा के सुपुर्दगी में दिया गया। इसकी आगे कार्रवाई छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं खान एवं खनिज विकास आधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत की जाएगी। कलेक्टर के निर्देश पर अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण की कार्रवाई आगे भी निरंतर की जाएगी। मौके पर निरीक्षण के दौरान खनिज टीम में  दीपक पटेल,  अनुराग नंद सहित सुरक्षाकर्मी शामिल थे।


अन्य पोस्ट