सारंगढ़-बिलाईगढ़

अवैध शराब पर कार्रवाई, 3 बंदी
16-May-2024 8:11 PM
अवैध शराब पर कार्रवाई, 3 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़़, 16 मई। अवैध शराब पर रोक लगाने हेतु मुखबिर सूचना पर आरोपीगण के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत निम्न कार्रवाई किया गया।

धारा 34(1) क आबकारी एक्ट में आरोपी आकाश कुमार यादव (26) सांरगढ़ से अवैध गोवा व्हिस्की एवं देशी प्लेन शराब जुमला 4.320 लीटर कीमती 2320 रु0 विधिवत कार्रवाई करते हुये आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। धारा 34 (1) क आबकारी एक्ट में आरोपी रामरतन बरिहा (37) से अवैध गोवा फ्रंटलाईन विस्की एवं देशी प्लेन शराब जुमला साढ़े चार लीटर कीमती-3490 रू को विधिवत कार्रवाई करते हुये आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी एक्ट में आरोपी छबीलाल पटेल (55)से अवैध काला रंग के बैग में भरा 79 देशी प्लेन मदिरा 180 एमएल वाली जुमला 14 लीटर 220 एमएल कीमती-7110 रु0 एवं परिवहन करते मोटर सायकल बजाज पल्सर  सीजी 13 एएक्स-1687 कीमती 40,000 रु0 विधिवत कार्रवाई करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट