सारंगढ़-बिलाईगढ़
छात्रावास में लगी आग
15-May-2024 4:41 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
स्ट्रांग रूम सुरक्षा में लगे रिजर्व टीम ने की मदद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 15 मई। बालक छात्रावास सारंगढ़ में मंगलवार संध्या को आग लग गई। आग बुझाने के दौरान एसपी पुष्कर शर्मा और एसडीएम सारंगढ़ वासु जैन उपस्थित थे।
आग लगने की सूचना पर जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थित फायर ब्रिगेड की रवानगी पर निरीक्षक रमेश कुमार जाखड़ ने जानकारी मांगा और जानकारी मिलते ही निरीक्षक जाखड़ और उनकी रिजर्व टीम ने अपने शासकीय वाहन से वहां जाकर आग बुझाने में मदद किया। आग के तत्काल रूप से बुझने के कारण छात्रावास के लाखों के सामग्री जलने से बच गए। एसपी श्री शर्मा और एसडीएम श्री जैन ने निरीक्षक श्री जाखड़ और उनकी सशस्त्र सीमा बल 33वाहिनी केवटी कांकेर के रिजर्व बल के जवानों के स्व प्रेरणा से आपदा में सहयोग के इस कार्य की तारीफ किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


