सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 15 मई। नगर में स्टेट बैंक के सामने शिव महापुराण का आयोजन नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी पायल मेडिकल व प्रशांत मेडिकल स्टोर के संचालक द्वारा किया जा रहा है। जहां इस अवसर पर नगर में विशाल कलश यात्रा निकाली गई।
यह कलश यात्रा पायल मेडिकल स्टोर व प्रशांत मेडिकल स्टोर के संचालक के घर ग्रामीण बैंक के सामने से निकल कर बस स्टैंड, गायत्री मंदिर, साई मंदिर चौक, शीतला चौक स्थित बड़े तालाब मे जल भरकर देवांगन मोहल्ला होते हुए कलश यात्रा स्टेट बैंक के सामने कथा स्थल पहुंची। वहीं नगर में कलश यात्रा का आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया गया। जहां कथा वाचक पंडित प्रेमशंकर चौबे प्रतिदिन 3 बजे से प्रभु इच्छा तक धर्मप्रेमियों एवं शिवभक्तों को कथा सुनाई जाएगी।
साथ ही पहले दिन कलश यात्रा के बाद कथा स्थल स्टेट बैंक के सामने भगवान शिव एवं संगीतमय शिव महापुराण कथा का महत्व बताया गया। कथा वाचक पंडित प्रेमशंकर चौबे ने बताया कि शिव महापुराण कथा के श्रवण से एक जन्म का ही नही, बल्कि पिछले कई जन्मों का पाप धुल जाते है।
कथा वाचक पंडित प्रेमशंकर चौबे ने बताया कि भगवान शिव कृपालु है। उनकी भक्ति करने वाले कभी निराश नहीं होते है, वे अपने भक्तों पर अपना सब कुछ न्यौछावर कर देते है, इसलिए जगद्गुरु त्रिकालदर्शी भगवान शिव हर स्थान पर पूजे जाते है।


