सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 14 मई। वासु जैन आईएएस अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सारंगढ़ के मार्गदर्शन में क्रेशर संघ द्वारा तुर्की तालाब गार्डन का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू करवाया जा रहा है, जो कि सारंगढ़ के लिए जैन साहब द्वारा एक सौगात होगी। क्योंकि सारंगढ़ जिला बनने के बाद वर्तमान में कोई भी ऐसा स्थान नहीं है, जहां पर व्यक्ति स्वयं एवं परिवार के साथ सुबह या शाम वॉकिंग या समय व्यतीत कर सके। पूर्व में तुर्की तालाब गार्डन का कार्य बहुत अच्छा हुआ था जो एसडीएम राजेन्द्र गुप्ता की देन रही। समय के सैलाब में धीरे-धीरे बिना रखरखाव एवं देखरेख के अभाव में यह जर्जर एवं गंदगी से सराबोर हो गया। कलेक्टर चौहान ने तालाब का सुध तो लिए लेकिन स्थानांतरण हो जाने के बाद साफ सफाई देखरेख कम हो गया। वर्तमान में जिस हिसाब से तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य चल रहा है, उससे यह माना जाएगा कि यह कार्य वासु जैन द्वारा सारंगढ़ निवासियों के लिए एक उपहार है।
सारंगढ़ एसडीएम सर एवं क्रेशर संघ का समस्त सारंगढ़ नगर वासियों की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद।