सारंगढ़-बिलाईगढ़
1 हाइवा व 2 ट्रैक्टर जब्त
09-May-2024 10:20 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 9 मई। कलेक्टर धर्मेश साहू द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन में खनि अधिकारी हीरादास भारद्वाज के मार्गदर्शन में खनिज विभाग की टीम ने भटगांव क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। जांच के दौरान खनिज चूना पत्थर के अवैध परिवहन में संलिप्त 01 हाइवा जिसे थाना भटगांव के सुरक्षार्थ में दिया गया तथा 2 ट्रैक्टर को जब्त कर सुपुर्दगी की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं खान एवं खनिज विकास अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत की जाएगी। साथ ही अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण की कार्रवाई आगे भी निरंतर कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देश पर की जाएगी। मौके पर निरीक्षण के दौरान खनिज टीम में दीपक पटेल, अनुराग नंद के साथ सुरक्षा बल शामिल थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


