सारंगढ़-बिलाईगढ़

बीएसएफ जवान को पैरालिसिस अटैक
09-May-2024 10:19 PM
बीएसएफ जवान को पैरालिसिस अटैक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 9 मई। लोकसभा निर्वाचन के लिए सारंगढ़ जिला के लिए साढ़े छ: बटालियन बीएसएफ के जवान आए हुए थे, जिसमें चुनाव ड्यूटी कर रहे एएसआई अशोक कुमार 81 बीएन, बीएसएफ को पैरालिसिस अटैक आया। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के जिला अस्पताल की अव्यवस्था को देख उच्चाधिकारी भी परेशान हो गए। एसपी पुष्कर शर्मा की संवेदनशीलता के चलते बीएसएफ का यह जवान रायपुर के निजी अस्पताल में है।

नगर के निजी अस्पताल में जब बीएसएफ जवान को ले जाया गया तो डॉक्टर ने बताया कि इन्हें पैरालिसिस अटैक आया है। जवान को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, सुविधा की कमी के चलते उक्त जवान को रायगढ़ रेफर किया गया, लेकिन उक्त जवान के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी ना हो सकी, तब सिटी कोतवाली प्रभारी भावना सिंह ने इस विषय की जानकारी पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा को दी।

पुलिस कप्तान ने उक्त घटना की जानकारी कलेक्टर धर्मेश साहू को दिए धर्मेश साहू के पहल से जवान के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था हुई। उन्हें रायगढ़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां पुन: पैरालिसिस अटैक आने के कारण उन्हें रायपुर रामकृष्ण हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है, जहां उनकी स्थिति अभी ठीक है।


अन्य पोस्ट