सारंगढ़-बिलाईगढ़

चाय पे चर्चा कार्यक्रम
03-May-2024 3:19 PM
चाय पे चर्चा कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भटगांव, 3 मई। भाजपा मंडल भटगांव के शक्ति केंद्र बेलटिकरी बूथ क्रमांक 66 में चाय पे चर्चा बैठक बेलटिकरी सरपंच हरिशंकर जयसवाल के नेतृत्व में लिया गया। जहां बूथ अध्यक्ष व पालक प्रभारी हरिशंकर जयसवाल ने चौपाल लगाकर बताया कि युवाओं, माताओं व बुजुर्गों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल और महती योजनाएं जो सभी वर्गों के लोगों को सीधा लाभान्वित कर रही है।

चाय पे चर्चा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुन: तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने व जांजगीर लोकसभा के प्रत्याशी कमलेश जांगड़े को जिताने के संकल्प को लेकर सभी वर्गों को भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए आकर्षित करना है और अबकी बार 400 पार का नारा देते हुए यह चौपाल लगाई गई है।

बूथ अध्यक्ष व पालक प्रभारी हरिशंकर जयसवाल ने स्वयं चाय बनाई और युवाओं सहित अन्य नागरिकों को चाय पिलाते हुए चाय का स्वाद जाना और मोदी जी के 10 वर्ष के कार्यकाल पर चर्चा की। उन्होंने सभी नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह भारत का स्वर्णिम काल है जहां पूरा विश्व मोदी जी के नेतृत्व की सराहना कर रहा है और देश आज आगे जा रहा है। इन 10 साल में मोदी जी ने युवा वर्ग को बहुत सी योजना के माध्यम से रोजगार देने, शिक्षा जगत मे परिवर्तन कर विकसित भारत की कल्पना को साकार किया है।

कार्यक्रम में जोन प्रभारी मनीष साहू, बुथ अध्यक्ष नंदकुमार जायसवाल, देवानंद कर्ष, गोपाल साहू, अशोक साहू, लक्ष्मण जायसवाल, चन्द्र भूषण जायसवाल, संतोष साहू, डोलकुमार जायसवाल, सदानंद, अजय साहू, राजेश यादव, शिव साहू, नीता चौहान, नीरा साहू, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता ग्रामवासी शामिल हुए।


अन्य पोस्ट