सारंगढ़-बिलाईगढ़
तुष्टिकरण नीति पर कांग्रेस आयी बैकफुट पर - नजमा
26-Apr-2024 3:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 26 अप्रैल। राष्ट्रीय भाजपा नेत्री नजमा अजीम खान ने कांग्रेस के नेताओं पर तिखा प्रहार करते हुए कहीं कि अल्पसंख्यक तुष्टिकरण के लिए अपने घोषणापत्र में कई घोषणा सिर्फ अल्पसंख्यकों के लिए करते समय कांग्रेस और विपदल सोच नहीं पाए की मोदी और भाजपा इस मुद्दे पर सीधे 80 प्रतिशत लोगो को कहेगी कि यें तुम्हारा हिस्सा मारकर अल्प संख्यकों को देने की बात अपने घोषणापत्र में कर रहे हैं। अब कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति उल्टा पड़ गया तो कांग्रेस बैकफुट पर है और खडग़े समय मांग रहे मोदी जी को अपने घोषणापत्र को दिखाने । तुष्टिकरण करने वालो को ये नहीं मालूम था कि वे 20 प्रतिशत को रिझा रहे तो मोदी और भाजपा 80 प्रतिशत को रिझाकर जवाब दे रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


