सारंगढ़-बिलाईगढ़
नवरात्रि की धूम, मां समलाई मंदिर में 477 मनोकामना ज्योति प्रज्वलित
16-Apr-2024 2:33 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़, 16 अप्रैल। चैत्र नवरात्रि का महापर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। बिलाईगढ़ स्थित सिद्ध शक्तिपीठ मां समलाई मंदिर में सप्तमी पर सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
72 फीट ऊंची नवनिर्मित मां समलाई मंदिर में मां समलाई की भव्य प्रतिमा विराजित है। श्रद्धालुओं के द्वारा मनोकामना ज्योति क्लास प्रज्वलित कराया गया है। मान्यता यह है कि जो भी श्रद्धालु आस्था और विश्वास के साथ यहां माता के दरबार में हाजिरी लगाते हैं, उनकी मन्नतें पूरी होती है ।
मंदिर परिसर स्थित ज्योति कक्ष में 477 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित हैं। यहां श्रद्धालुओं का सुबह से लेकर शाम तक तांता लगा हुआ है। शाम होते ही मंदिर एवं परिसर में जस गीत एवं माता सेवा गीत से पूरा परिसर भक्तिमय हो जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


