सारंगढ़-बिलाईगढ़

सभी फसलों का कराएं बीमा
20-Mar-2024 3:40 PM
सभी फसलों का कराएं बीमा

सारंगढ़, 20 मार्च। सारंगढ़ बिलाईगढ जिले के में हुई बारिश से क्षेत्र के किसानों द्वारा लगाई गई फसलों को काफी नुकसान होने की संभावना है जिसके आंकलन व सर्वे के लिए सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के कृषि विभाग के उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव के द्वारा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे सारंगढ़ बरमकेला क्षेत्रों में किसानों द्वारा लगाए गए फसलों जिसमें गेहूं सरसों जो कि सारंगढ़ बरमकेला क्षेत्रों के किसानों के द्वारा रवि फसल के तहत बहुतायत संख्या में लगाई जाती है।

उल्लेखनीय है कि 12 हजार 47 हेक्टेयर में गेंहू व अन्य अनाज की खेती तो वहीं तिलहनी फसलों में 08 हजार 512 हेक्टेयर में लगाई गई है, लेकिन एकाएक हुई बारिश से फसलों को काफी नुकसान होने की संभावना है जिसके आंकलन के लिए सारंगढ़ बिलाईगढ जिले के कृषि विभाग उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव के द्वारा अपने मातहत अधिकारियों को निर्देशित कर जल्द सर्वे करने कहा गया ताकि किसानों की बारिश से क्षति हुई फसलों का मुआवजा दिया जा सके। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में कृषि विभाग सारंगढ़ में वर्तमान में बीमा एजेंसी बजाज एलांएस इंश्योरेंस कंपनी  के माध्यम से बीमा कराया गया है।  जिसमें  बीमा कराए किसानों को लाभ मिलेगा। किसानों से अपील फसलों का बीमा जरूर कराएं। आशुतोष श्रीवास्तव सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के कृषि विभाग सारंगढ़ उपसंचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव ने पूरे जिले के किसानों को अपनी फसलों का बीमा कराने अपील किया गया है ताकि प्राकृतिक आपदाओं मे फसलों को क्षति होने या फिर नुकसान होने पर संबंधित बीमित किसानों को लाभ मिल सके इसलिए सभी फसलों का आवश्यक रूप से बीमा कराएं।


अन्य पोस्ट