सारंगढ़-बिलाईगढ़

कृमि मुक्ति दिवस मना
12-Feb-2024 2:34 PM
कृमि मुक्ति दिवस मना

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 12 फरवरी।
शा.प्रा. शाला बुटीपारा में 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। 

कृमि संक्रमण से कुपोषण और खून की कमी रहती है जिस के कारण हमेशा शरीर में थकावट रहती है। संक्रमण के चलते मानसिक शारीरिक विकास नहीं होता है। युवा पीढ़ी के स्वास्थ्य व कल्याण की सुरक्षा ,परजीवी संक्रमणों को समाप्त करने और रोकने के लिए सक्रिय दृष्टिकोण को बढ़ावा देने भारत के बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल व स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित करने में कृमि मुक्ति दिवस अति महत्वपूर्ण है। 

इसी तारतम्य में शासकीय प्राथमिक शाला बुटीपारा में पदस्थ प्रधान पाठक प्रियंका गोस्वामी द्वारा सर्वप्रथम एल्बेंडाजोल एवं फाइलेरिया की खुराक लेकर उद्घाटन किया। बच्चों को दवाई खिलाने की तमाम प्रक्रिया स्वास्थ्य कार्यकर्ता लक्ष्मी यादव जी की सम्पूर्ण निर्देशन एवं सुरक्षित निगरानी में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर चन्द्रकांति स्वर्णकार सहायक शिक्षक एल.बी. एवं रेखा यादव की उपस्थिति रही।
 


अन्य पोस्ट