सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 10 फरवरी। ग्रामीण अंचल के खिलाडिय़ों को क्रिकेट में उचित प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से ग्राम तेंदुआ में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ युवा नेता व सरपंच विक्की विजय पटेल के हाथों किया गया। 5 दिनों तक चलने वाले इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 32 टीमें आपस में भिड़ेंगी जिसमें 04 सर्वश्रेष्ठ टीमों के मध्य सेमी फाइनल खेला जाएगा, जिसमें अंतिम तीन टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के साथ क्रमश: 1300, 7000 एवं 3000 की राशि प्रदान की जाएगी। इस प्रतियोगिता का समापन 11 फरवरी को होगा।
क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसके कई महत्वपूर्ण कायदे और फायदे हैं। यह एक ऐसा खेल है जो खिलाडिय़ों को संघर्ष सिखाने के साथ उनमें नेतृत्व क्षमता को विकसित करने मे मदद करती है। ग्रामीण अंचल में भी बहुत ही प्रतिभावान खिलाड़ी मौजूद हैं, बस उन्हें सही मार्गदर्शन एवं प्लेटफार्म पर पहुंचाने का दरकार है। ग्राम तेंदुआ में प्रतिवर्ष निष्पक्ष प्रतियोगिता का आयोजन होता है, जिससे खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है।
प्रतियोगिता के शुभारभ में सरपंच विक्की पटेल, कमल यादव तारा सिदार दादूलाल, डिलेश्वर सिदार, मोहन पटेल ,केशव महाराज, नेहरू बरिहा, मोतीचंद, परमेश्वर, सुनील सिदार, कुमार, राजेश पटेल, टिकेश, अरियन, मनीष, खेमराज पटेल इत्यादि उपस्थित रहे।


