सारंगढ़-बिलाईगढ़

महतारी वंदन योजना का फॉर्म नपा में जमा
08-Feb-2024 8:18 PM
महतारी वंदन योजना का फॉर्म नपा में जमा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 8 फरवरी। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कलेक्टर केएल चौहान के  आदेश पर जिला में महतारी वंदन योजना का कार्य प्रगति पर है। मुख्य नपा अधिकारी राजेश पांडे ने बताया कि आंगनबाड़ी के पास कंप्यूटर,  लैपटॉप की व्यवस्था नहीं होने के कारण आंगनबाड़ी की समस्त सहायिका महतारी वंदन योजना भरे हुए आवेदन नपा लेकर आ रहे हैं, जिसे तत्काल कार्यालय के दो कर्मचारी ऑनलाइन आवेदन जमा कर रहे हैं।

सीएमओ राजेश पांडे ने बताया कि महतारी वंदन योजना छग की महिलाओं के सम्मान का प्रतीक है। छग की परंपरा रही है कि यहां बेटियों को अगाध स्नेह और सम्मान दिया जाता है। बेटियों का हर घर में विशेष स्थान होता है। तीज त्योहारों में बेटियों और बहनों को स्नेह से भेंट और राशि दी जाती है। छग सरकार ने भी महतारी वंदन योजना के जरिए प्रदेश की लाखों महिलाओं का मान-सम्मान बढ़ाया है।


अन्य पोस्ट