सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 29 जनवरी। कोसीर नगर में श्रेष्ठा कप टेनिस बाल प्रतियोगिता के सी सी क्रिकेट बाल प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था। यह क्रिकेट प्रतियोगिता 14 जनवरी से प्रारंभ हुई थी और 27 जनवरी को ठनगन और खैराकला के बीच फाइनल मैच खेला गया, खेल बहुत रोमांचक रहा।
पूरे प्रतियोगिता में 16 गांव के टीम प्रतिभागी रहे। फाइनल मैच में ठनगन और खैराकला आमने सामने रहे। दोनों टीम ने अपनी अपनी जीत के लिए मैच को रोमांचक बना दिए। ठनगन गांव की टीम ने खैराकला गांव के टीम को हराकर कर जीत दर्ज किया। ठनगन 09 ओवर में 92 रन बनाए वहीं खैराकला ने 15 ओवर में 91 रन बनाए प्रतियोगिता 15 ओवर पर खेली गई। वहीं कोसीर पंचायत और कोसीर थाना के बीच सदभावना मैच खेली गई जिसमें कोसीर थाना टीम ने जीत दर्ज किया। मैन ऑफ द मैच फाइनल ठनगन के टीम के बॉलर पालेश्वर रहे जो 5 विकेट लिए वहीं मैन ऑफ द सीरीज खगेश ठंनगन टीम 3100 रुपया से पुरस्कृत किया गया।
फाइनल मैच के टीम के विजेता टीम को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, अतिथि द्वय जिला पंचायत सदस्य वैजन्ती लहरे, कसडोल भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सरिता जायसवाल द्वारा विजय टीमों को कप और पुरस्कृत किया गया।
क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रथम विजेता टीम को श्रेष्ठा फास्ट फूड रेस्टोरेंट के द्वारा 31 हजार नगद सरिता जायसवाल के द्वारा और द्वितीय विजेता टीम को 15 हजार विकास चंद्रा के द्वारा दिया गया। समापन कार्यक्रम को सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने संबोधित करते हुए खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए बोले खेल खिलाड़ी जिंदाबाद खेल अऊ राजनीति एके आय एक ह हारथे अऊ एक ह जित्थे कहते हुए पुन: बधाई दी।


