सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 28 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर रक्षित निरीक्षक जितेन्द्र कुमार चन्द्रा, निरीक्षक रूपेन्द्र नारायण साय, भटगांव थाना से एकराम सिदार, सारंगढ़ थाना से भोगराम नट पंडित लोचन प्रसाद पांडेय कॉलेज सारंगढ़ एनसीसी सीनियर के ललित साहू व जूनियर से दीपिका मनहर, सारंगढ़ के शासकीय स्वामी आत्मांनद विद्यालय के प्रिंस देवांगन व सीमा कोसले, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संजना चौहान, मोना मार्डन स्कूल के थावीर राज पटेल, अशोका पब्लिक स्कूल के विकास मनहर, संत थामस स्कूल के धीरज पटेल, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के भुवेश साहनी ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के मुख्य अतिथि सुनील सोनी को परेड की सलामी दी। सलामी के बाद श्री सोनी ने सभी कमांडरों से परिचय पूछा और सामूहिक फोटो खिंचवाया। इस अवसर पर कलेक्टर के एल चौहान, पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह, अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, एसडीएम सारंगढ़ वासु जैन, डीएसपी मनीष कुंवर उपस्थित थे।


