सारंगढ़-बिलाईगढ़

गणतंत्र दिवस पर समाजसेवी सतीश यादव हुए सम्मानित
28-Jan-2024 5:00 PM
गणतंत्र दिवस पर समाजसेवी सतीश यादव हुए सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 28 जनवरी। सारंगढ़  खेल भाटा मैदान में 75 वा गणतंत्र दिवस  के अवसर पर झंडारोहण हुआ और पुलिस ने परेड की। स्कूली स्टूडेंट्स की ओर से योगा और सांस्कृतिक नृत्यों की प्रस्तुति दी गई। शासकीय विभागों द्वारा झांकियां प्रस्तुत की गई

सारंगढ़ में गणतंत्र दिवस पर इस बार  समाजसेवी सतीश यादव के सामाजिक कार्यों को देखते हुए उनको को सम्मानित किया गया। ये लिस्ट गुरुवार को रात  जारी की गई। 

इस दौरान पुरस्कार प्राप्त करने वालों के कार्यों का उल्लेख किया गया। समाजसेवी सतीश यादव को गौ सेवा रोटी बैंक एवं नगर की सफाई एवं लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं सेवा बस्तियों में भोजन की व्यवस्था दवा की व्यवस्थाओं गर्म कपड़ों की व्यवस्था आर्थिक दृष्टि से कमजोर बच्चों को पढ़ाई लिखाई की जिम्मेदारी की व्यवस्था इत्यादि कार्यों के लिए कलेक्टर द्वारा पुरस्कृत किया गया।

कलेक्टर कुमार लाल चौहान जी खेल भाटा स्टेडियम में मुख्य समारोह के दौरान इन सभी जो शिक्षा सेवा चिकित्सा तकनीकी कृषि वन विभाग मैं  उत्कृष्ट कार्य किया है उनको को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया।


अन्य पोस्ट