सारंगढ़-बिलाईगढ़

सांसद सुनील सोनी से मिले कार्यकर्ता
28-Jan-2024 4:59 PM
सांसद सुनील सोनी से मिले कार्यकर्ता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 28 जनवरी। रायपुर लोकसभा के सांसद सुनील सोनी नगर आगमन हुआ। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भाई सुभाष जालान के नेतृत्व में उनका विश्राम गृह में स्वागत किया गया। श्री सोनी ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं से लंबी बातचीत की।

भाजपा जिला प्रवक्ता अरविंद हरिप्रिया ने सांसद श्री सोनी को रेलवे लाइन ,भारत माला प्रोजेक्ट तथा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े विषयों पर ज्ञापन सौपा । सांसद सोनी ने ज्ञापन तक संज्ञान लेते हुए तुरंत राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से फोन पर बातचीत की व इस विषय में आवश्यक पहल करने के निर्देश दिए। सारंगढ़ के लोहारिन डबरी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के संकीर्ण पुलिया को चौड़ा करने के लिए भी अधिकारियों से चर्चा हुई। जिला कलेक्टर चौहान में बताया कि सडक़ के साथ ही इस पुलिया के चौड़ीकारण का प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है। शीघ्र ही टेंडर की कारवाई की जाएगी, यह पुलिया चौड़ी बनाई जाएगी, दानसरा से हरदी तक रोड का काम भी शीघ्र शुरू होगा। चर्चा के दौरान कलेक्टर श्री चौहान ने नए गौरव पथ तथा नए सर्किट हाउस निर्माण हेतु किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी।

इस दौरान जिलाध्यक्ष सुभाष जालान, पूर्व विधायक केरा बाई मनहर, जिला कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, पूर्व जनपद अध्यक्ष संजय पांडे, जिला उपाध्यक्ष अमित रिंकू तिवारी, पार्षद मयूरेश केशरवानी सत्येन्द्र बरगाह तथा नगर मंडल के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, जगन्नाथ केशरवानी, भुवन मिश्रा, निखिल बानी, जीवन रात्रे, अजेश अग्रवाल,राजीव ठाकुर, सूरज गुप्ता,संगीत ठाकुर,गणेश महाजन,महिला मोर्चा अध्यक्ष अनुपमा केशरवानी,सोना यादव सहित भारी संख्या में युवा मोर्चा महिला मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट