सारंगढ़-बिलाईगढ़

हनुमान चालीसा का पाठ
24-Jan-2024 4:08 PM
हनुमान चालीसा का पाठ

सारंगढ़, 24 जनवरी। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर बीरपारा गणेशोत्सव युवा समिति की ओर से हनुमान चालीसा का पाठ एवं खिचरी प्रसाद का भंडारा किया गया था।  श्री रामधून डीजे का आयोजन भी किया गया था, जिसमें भारी मात्रा में समस्त मोहल्ले वासी श्री राम भक्त सभी सहभागी बने। आयोजन के संयोजक शुभम देवांगन रहे। हमारे समिति के सुजीत, राहुल, सचिन, नीरज, निक्कू , रोशन, बाबी नकुल, राजा, अजय, विजय प्रवेश, रिंकू  इत्यादि युवकों के द्वारा सस्वर हनुमान चालीसा का पाठ सात बार किया गया। हनुमान चालीसा कार्य क्रम में सभी का विशेष योगदान रहा।


अन्य पोस्ट