सारंगढ़-बिलाईगढ़
अंचल हुआ राममय
24-Jan-2024 4:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़, 24 जनवरी। अयोध्या मे राम लला मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा के पावन शुभ अवसर पर सालर अंचल के गांव-गांव में ग्रामवासियों ने इस महापर्व को धूमधाम के साथ मनाया। सालर में ग्रामवासियो द्वारा संगीतमय अखण्ड रामायण का आयोजन किया गया है। तत्पश्चात दोपहर में प्रभु श्री राम जी की भव्य आरती किया गया। सालर में दोपहर को महाभण्डारा का भी आयोजन किया गया। जिस महाभंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किए । तत्पश्चात शाम को भव्य शोभायात्रा बाजे गाजे के साथ, आतिशबाजी करते हुए निकाला गया व शोभायात्रा में विराजमान भगवान रामजी का घर-घर पूजा किया, जो देर रात तक चली। इस विशेष पर्व पर आसपास के गांव बन्हर, घोराघाटी, रेंगालमुडा, खरवानी छोटे, सहित कई गांवों में दिवाली सा माहौल देखने को मिला
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


