सारंगढ़-बिलाईगढ़
राम के उद्घोष के साथ विद्यार्थियों ने किया नगर भ्रमण
23-Jan-2024 4:58 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 23 जनवरी। नगर राम मय हुआ सारबिला एकेडमी के छात्र- छात्राओं द्वारा नगर के मुख्य मार्ग में भ्रमण करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम राम के उद्घोष करते नगर भ्रमण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर के आदेश पर बड़े मठ में होने वाली दीपदान और रामायण मंडली कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं पहुंचे। तदुपरांत कचहरी परिसर पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वासु जैन से मुलाकात की।
वापसी के दरमियान नंदा चौक समिति द्वारा उन छात्र-छात्राओं, अध्यापक देवाशीष चौहान, विकास कहार, सोमनाथ साहू का स्वागत अल्पाहार कराया। इस दौरान तुलसी केसरवानी, सुरेश केसरवानी, ओमकार बानी, संजय मानिकपुरी, रज्जाक खान, राजेश बानी , इकबाल खान के साथ ही साथ समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


