सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़़, 19 जनवरी। शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबंध राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शा. उ.मा. विद्यालय हरदी सारंगढ़ की 7 दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्रापं मुडियाडीह में संपन्न हुआ।
उक्त शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा प्रभात फेरी परियोजना कार्य के अंतर्गत स्कूल परिसर, तालाब आसपास साफ सफाई व पानी टंकी के आसपास की सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। बौद्धिक परिचर्चा विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में हुआ।
इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक लोकेश पटेल उपस्थित रहे। नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर नशा से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को बताया गया। ग्राम भ्रमण के दौरान शासन के विविध महत्वपूर्ण योजनाओं पर लोगों को जागरूक किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की शिविर का समापन 18 जनवरी को स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया। उक्त समापन समारोह में ग्राम पंचायत सरपंच लहरे व गणमान्य नागरिक के साथ-साथ संस्था प्रमुख वी. ठाकुर के प्रेरक उद्बोधन व कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।


