सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 18 जनवरी। युवा हृदय सम्राट और कांग्रेस पार्टी के लिए अपना हर पल हर क्षण न्यौछावर करने वाले युवाओं के धडक़न कहलाने वाले नपा वार्ड क्रमांक आठ के पार्षद शुभम बाजपेई को छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. पलक शर्मा लोकसभा समन्वयक परमजीत सिंह पम्मी एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार शुभम वाजपेई को जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है। आशा करते हैं कि आप संगठन को मजबूती प्रदान करने में सतत प्रयास करेंगे। शुभम वाजपेई के कार्यकारी जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार, सारंगढ़ विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 17 के लोकप्रिय विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, प्रमोद मिश्रा, अशोक केजरीवाल, बबलू बहिदार, सूरज तिवारी, गोलू अग्रवाल के साथ ही साथ सैकड़ों कांग्रेसियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना किए हैं। निश्चय ही शुभम वाजपेई के कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनने पर आसन्न लोकसभा चुनाव में इसका फायदा कांग्रेस को प्राप्त होगा।


