सारंगढ़-बिलाईगढ़

पीएम आवास हितग्राही को लाभ दिलाने की मांग
18-Jan-2024 7:40 PM
पीएम आवास हितग्राही को लाभ दिलाने की मांग

सारंगढ़, 18 जनवरी। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जपं बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत बिसनपुर व आश्रित ग्राम लुकपारा, पथरिया जपं बिलाईगढ़ के ग्रामीण पीएम आवास प्लस ग्रामीण में योग्यता अनुरूप पात्र हितग्राही बनाने की मांग  को लेकर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने आए थे। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि केवल 12 हितग्राहियों का पी.एम. आवास प्लस (ग्रामीण) में नाम है, जबकि ग्राम सभा में लगभग 380 हितग्राहियों का नाम का अनुमोदन एवं परीक्षण हुआ था। जिसमें पात्र हितग्राहियों का नाम छुट गया है जो कि अति गरीब है व कच्चा मकान में रहकर अपना जीवन यापन कर रहे है।


अन्य पोस्ट