सारंगढ़-बिलाईगढ़

रासेयो शिविर, स्वयंसेवकों ने बनाया कूड़ेदान
17-Jan-2024 6:47 PM
रासेयो शिविर, स्वयंसेवकों ने बनाया कूड़ेदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 17 जनवरी। जिला मुख्यालय सारंगढ़- बरमकेला मार्ग में केपी महाविद्यालय एवं केपी स्कूल बंधापाली द्वारा आयोजित ग्राम टमटोरा में बुधवार को सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत  छठे दिवस गोमर्डा अभ्यारण स्थित बंगले की साफ सफाई कर कूड़ेदान का निर्माण स्वयंसेवकों द्वारा किया गया। स्वच्छता  बनाए रखने हेतु 77 स्वयंसेवकों की टीम ने श्रमदान कर कूड़ेदान का निर्माण किया।


अन्य पोस्ट