सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 17 जनवरी। सीपीएम कला एवं विज्ञान महाविद्यालय सारंगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के नशा मुक्त समाज के लिए युवा विषय पर सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम परसदा बड़े का समापन मंगलवार को अरुण मालाकार अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी के मुख्य आतिथ्य, सूरज तिवारी वरिष्ठ समाजसेवी सारंगढ़ के विशिष्ट आतिथ्य तथा संस्था के चेयरमैन किरण जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
सात दिवस तक चले इस शिविर का शुभारंभ 10 जनवरी को किया गया था, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डॉक्टर एस के एक्का कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ विशेष रूप से उपस्थित हुए। शिविर का उद्देश्य युवाओं में सेवा भावना का विकास करते हुए उनमे सामाजिक जिम्मेदारी के साथ सहभागिता व स्वालंबन की प्रवृत्ति को बढ़ाना है , राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राओं द्वारा ग्रामीण विकास संबंधी विभिन्न कार्य संपादित किए गए, जिनमें संपूर्ण विद्यालय परिसर की सफाई, गांव - गली मोहल्लो एवं तालाब के घाटों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
शिविरार्थीयों द्वारा बैनर पोस्टर व प्रभात फेरी के माध्यम से बालिका शिक्षा व समाज में नशे के दुष्प्रभाव पर जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। शिविर में प्रतिदिन प्रात: शिविरार्थियों द्वारा योगाभ्यास तथा द्वितीय सत्र दोपहर में बौद्धिक परिचर्चा आयोजित की जाती रही, सायंकालीन सत्र में ग्राम भ्रमण व ग्राम संपर्क कर जन जागरूकता का संदेश देने का कार्य किया गया तथा प्रति दिवस रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक विद्यार्थियों द्वारा शिविर स्थल में सामाजिक संदेश देने वाले नाटयकला का मंचन भी किया गया। सात दिवसीय शिविर में विद्यार्थियों द्वारा किए गए कार्य एवं विभिन्न कार्यक्रम जो प्रस्तुत किए गए वह काफी प्रेरणादायक रहे ।
इस अवसर पर समापन समारोह के मुख्य अतिथि महोदय अरुण मालाकार जी शिविरार्थियों के कार्यों को प्रेरणादायी बताते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की मानव जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला, विशिष्ट अतिथि सूरज तिवारी जी अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों को छात्र जीवन में अपना लक्ष्य बनाकर चलना चाहिए। महाविद्यालय के चेयरमैन किरण जायसवाल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता विद्यार्थी को जीवन में कठोर परिश्रम व अनुशासन से ही सफलता प्राप्त होती है, महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो. सिकंदर चौहान ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।


