सारंगढ़-बिलाईगढ़

अशोका पब्लिक स्कूल ने मनाया पतंग उत्सव
16-Jan-2024 10:29 PM
अशोका पब्लिक स्कूल ने मनाया पतंग उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 16 जनवरी। स्थानीय अशोका पब्लिक स्कूल में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पतंग उत्सव मनाया गया।

कार्यक्रम के राजेश अग्रवाल (संरक्षक एपीएस), अजेश पुरुषोत्तम अग्रवाल(संचालक एपीएस), बी. पी. देवांगन (प्राचार्य अशोका कॉलेज), जे. मिश्रा (प्राचार्य एपीएस) एवं सोनाली पात्र (उप प्राचार्य एपीएस) मंचासीन थे। सर्वप्रथम माता सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। समस्त अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए उनका स्वागत किया गया। विद्यालय के छात्रावास में निवासरत सभी बच्चे, शिक्षकगण, बाहर से आए हुए पालकगण व बच्चों ने आपस में मिलकर पतंगबाजी की। अंत में सभी को तिल लड्डू बाँटा गया।


अन्य पोस्ट