सारंगढ़-बिलाईगढ़

22 तक कराएं मतदाता सूची में नाम जोडऩा, हटाना और सुधार
15-Jan-2024 3:13 PM
22  तक कराएं मतदाता सूची में नाम जोडऩा, हटाना और सुधार

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 15 जनवरी। लोकसभा चुनाव 2024 हेतु कलेक्टर के एल चौहान ने नागरिकों से अपील किया है कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण है, वे अपना मतदाता सूची में नाम जोड़वा सकते हैं। इसके साथ ही साथ मतदाता सूची से नाम हटाना, स्थान परिवर्तन के कारण सुधार कार्य भी आगामी 22 जनवरी तक कर सकते हैं। इस संबंध में विशेष शिविर 14 जनवरी को पूरे जिले में चलाया जा रहा है, ताकि शत-प्रतिशत 18 वर्ष पूर्ण कर चुके व्यक्तियों का पंजीयन, सुधार और हटाना सुनिश्चित हो।


अन्य पोस्ट