सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 5 जनवरी। कलेक्टर डॉ. सिद्दकी के स्थानांतरण के बाद उनके स्थान पर कलेक्टर कुमार लाल चौहान ने पदभार ग्रहण किया।
कलेक्टर कुमार लाल चौहान रायगढ़ जिला के निवासी हैं और सूत्र बताते हैं कि सारंगढ़ जिला उनका ससुराल रहा है। कलेक्टर कुमार लाल चौहान सक्ति एसडीएम रहें, जांजगीर चांपा जिला के जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रहे जहां से चौहान जी का स्थानांतरण कलेक्टर कांकेर के रूप में हुआ। वे छत्तीसगढ़ शासन में जॉइंट सेक्रेटरी वन विभाग में भी पदस्थ रहे।
श्री चौहान विभिन्न पद संभालते हुए वर्तमान में बिलासपुर में एडिशनल कमिश्नर के रूप में पदस्थ थे। कुछ माह पूर्व सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के सारंगढ़ में चौहान समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुमार लाल चौहान का आगमन हुआ था। भाजपा अच्छे और कर्मठ कार्य करने वाले अधिकारियों को पदस्थ कर रहा है, उसी कड़ी में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के कलेक्टर कुमार लाल चौहान जिनके बारे में कहा जाता है कि वे कर्मयोगी संवेदनशील सहज और सरल व्यक्तित्व के धनी है।


